
बस्ती। वाराणसी में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी श्री विवेका नंद ने ऐसा आश्चर्यजनक और प्रशंसनीय कार्य किया, जिसने हमें यह विश्वास करने के लिए मजबूर कर दिया कि प्रदूषित वातावरण के बावजूद पुलिस बल में मानवता अभी भी मौजूद है और चमक रही है। 15 नवम्बर 2024 को मेरी लगभग 78 वर्षीय पत्नी श्रीमती नंदा रानी पांडेय को अथाह भीड़ में डर की स्थिति का सामना करना पड़ रहा था कि वह देव दिपावली ( दशाश्वमेध घाट ) नहीं पहुँच पायेंगी लेकिन युवा सिपाही पी ए सी मैनपुरी, जिसकी ड्यूटी बनारस देव दिपावली पर्व पर दशाश्वमेध घाट पर तैनात थी ने देखा और उन्हें बचाने के लिए आये और उन्हें पीठ पर लादकर दशाश्वमेध घाट, बनारस पर देव दीपावली दिखाई और उसके बाद मेरी पत्नी को अपनी पीठ पर बिठाया और ऊपर सड़क पर ले आया। ऐसा कार्य अनुकरणीय और प्रशंसनीय है, यह कार्य दर्शाता है कि पुलिस बल में श्रीविवेकानंद जैसे व्यक्ति हैं, प्रभु शिव उस पुलिस वाले पर कृपा करें जो पुत्र के समान है, सभी खुशियाँ उसके जीवन में खुशहाली लाएँ। श्री विवेकानन्द उत्तर प्रदेश पुलिस बल में स्टार हैं।टी एन जया टी एन पांडेय डी जी सी सिविल पूर्व। बस्ती जिला।