
हरिद्वार से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार(उत्तराखंड)। उत्तराखंड हरिद्वार में नगर निगम चुनाव में आगामी चुनाव की तिथियां नजदीक आने सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस, बीजेपी समेत विभिन्न निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा घर-घर जाकर जनता से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने हेतु कहा जा रहा है। इसके साथ प्रत्याशियों द्वारा अपना चुनाव कार्यालय बनाया जा रहा है। जिससे वह सीधे अपने क्षेत्र के लोगों से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में हरिद्वार नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 2 में पार्षद पद की कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सीता देवी द्वारा बनाए गए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री पूर्ण पांडे जी ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथ गलियों व नालियों के नियमित रूप से सफाई एवं कूड़ा उठान व्यवस्था कर केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान मिशन को सार्थक करके अपने वार्ड को सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा पीले राशन कार्ड पर नाम मात्र का राशन मिलता है। पात्र होते हुए भी क्षेत्र के अनेकों परिवार सफेद व गुलाबी राशनकार्ड से वंचित है जिससे उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे सभी आर्थिक कमजोर पात्र परिवारों के गुलाबी कार्ड बनाना हमारी पार्टी व हमारे प्रत्याशी की प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सीता देवी के सहयोग में वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद सीता देवी जिंदाबाद के नारे लगाए। व एकजुट होकर सीता देवी को जीतने के बात कही।