मेरठ। दिल्ली-मेरठ के बीच संचालित नमो भारत ट्रेन में प्रेमी युगल की आपत्तिजनक हरकतों का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में एनसीआरटीसी ने कड़ा रुख अपनाया है। वीडियो बनाने वाले ठेकेदार के कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ट्रेन में सतर्कता बढ़ा दी गई है। एनसीआरटीसी जल्द ही यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष शिविर भी आयोजित करेगा।
शनिवार को नमो भारत ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दिल्ली से मेरठ की ओर आ रही ट्रेन में एक प्रेमी युगल की आपत्तिजनक गतिविधियां नजर आ रही थीं। मामला सुर्खियों में आने पर एनसीआरटीसी तथा पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि संबंधित स्कूल गाजियाबाद क्षेत्र का ही है।
ट्रेन यात्री सतीश कुमार ने बताया कि दिल्ली तक के सफर में अधिकांश यात्री इसी घटना पर चर्चा करते रहे। उन्होंने कहा कि नमो भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसमें जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा रहता है। ऐसे में इस तरह की घटना से यात्रियों की भावना आहत हुई है।
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि वीडियो बनाने वाला ठेकेदार का कर्मचारी पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और गरिमा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसी उद्देश्य से जनजागरूकता शिविर लगाए जाएंगे और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
गाज़ियाबाद का निकला कपल…
पुलिस की जाँच मे कपल व स्थल दोनों ही गाज़ियाबाद के निकले। स्कूल भी वही का है.. जिसकी लड़की ड्रेस पहने हुए थी। ऐसे मे अब जाँच गाज़ियाबाद पुलिस को दी गई है।
प्रेमी युगल गाजियाबाद के दुहाई स्टेशन से नमो भारत ट्रेन में सवार हुआ था। ट्रेन में बैठते ही दोनों ने आपत्तिजनक हरकतें शुरू कर दीं, जो मेरठ साउथ स्टेशन तक जारी रहीं।
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि एसपी क्राइम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर वीडियो की सत्यता, घटना स्थल और दोनों व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वीडियो में दर्शाई गई घटना गाजियाबाद क्षेत्र में ही हुई है, इसलिए कानूनी कार्रवाई भी वहीं से आगे बढ़ाई जाएगी।
