
•मौके पर नकली शराब बनाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
सुल्तानपुर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की सख्ती के चलते अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध जंग जारी है,उप आबकारी आयुक्त के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेत्तृव में क्षेत्र-1 के निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा की ताबड़तोड़ कार्यवाही में बल्लीपुर, पांचोपीरन बकरामंडी, बसौडी़, अंगनाकोल आदि स्थानों पर 87 लीटर अवैध शराब, 750 किलो लहन, शराब की भठ्ठिया एवं उपकरण को नष्ट करते हुएं मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें श्रीराम निषाद को थाना गोसाईगंज के सुपुर्द करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की।
निरीक्षक संजय कुमार मिश्र मय हमराही संकेत राय, ओमवीर, अंकित शर्मा के साथ क्षेत्र-1 के कबाड़ियों आर ओ प्लांट को भी चेक किया। निरीक्षक श्री मिश्र ने लांइसेंसी दुकानों की भी जांच की। लांइसेंसियों के यहां बोतल, पौवा व बीयर की बोतलो पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन किया एवं लांइसेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नए सत्र में शराब की दुकाने आबकारी नियमों के अंतर्गत ही चलाए। अनियमितता पाने पर कडी़ कार्यवाई की जाएगी,
आबकारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पाए जाने पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही निरीक्षक श्री मिश्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवैध अड्डी से निर्मित शराब जानलेवा हो सकती है, इसके सेवन से स्वास्थ पर दुष्प्रभाव पड़ता है।
आबकारी टीम ने मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा की आपके क्षेत्र में यदि कोई भी व्यक्ति नकली शराब के कारोबार में लिप्त है, तो आप लोग विभाग में सूचना दे, आपका नाम गुप्त रखा जाएगा, और शराब कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।