
बस्ती। अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने दबिश देकर सात क्विंटल लहन को नष्ट कराया गया। वहां पर चल रहे एक अवैध शराब की भट्ठी को भी तोड़ दिया। 75 लीटर अवैध शराब भी बरामद सीज किया है।
छावनी थानाक्षेत्र के मांझा स्थित सरयू नदी के किनारे लंबे समय से अवैध शराब बनाने और तस्करी की सूचना मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने सुबह इलाके की घेराबंदी कर अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई की इस आपरेशन में अवैध शराब निर्माण के ठिकानों को नष्ट कर अवैध कारोबारियों को बड़ी चोट पहुंचाई गई है।
अभियान के दौरान 75 लीटर अवैध शराब भी बरामद किया गया है। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत तीन अभियोग पंजीकृत किए गए हैं । टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र संख्या एक प्रभार बस्ती, सुनील कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो हरैया अंगद कुमार गौड़, महेन्द्र प्रताप सिंह व उनकी टीम शामिल रही।