
बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पर एक्स-रे मशीन की सुविधा शुरू कर दी गई। पहले दिन कुल छह मरीजों का एक्स-रे किया गया। करीब एक साल पहले लगी मशीन लो-वोल्टेज और अर्थिंग न मिलने के कारण शुरू नहीं हो पाई थी और मशीन धूल फांक रही थी।
सीएचसी गौर अंतर्गत पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आते हैं। इसमें बभनान, हलुआ बाजार, हरदी, मुसहा व बेलघाट स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। सीएचसी गौर पर ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की भीड़ लगी रहती है।
मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवंबर 2023 में जांच के लिए निःशुल्क एक्स-रे मशीन लगाई गई, लेकिन लो-वोल्टेज की समस्या के चलते चार्जिंग मशीन को अर्थिंग नहीं मिल पा रही थी। इससे मरीजों को एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही थी।