
रिपोर्ट: शैलेंद्र कुमार, हरिद्वार (उत्तराखंड)
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक अज्ञात पुरुष और महिला ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली।चंद सैकेंड में ट्रेन गुजरने पर रेलवे ट्रैक पर दोनों के क्षत-विक्षत शव बरामद हुए। मुख्य मार्ग के बगल से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर दिल दहला देने वाली इस घटना से सनसनी फैल गई। यह हृदय विदारक घटना भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच घटित हुई।
पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर लगभग 12:15 बजे की है। हरिद्वार स्टेशन की ओर तेज गति से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही उक्त क्षेत्र में पहुंची, वहां मौजूद एक पुरुष और एक महिला अचानक रेलवे पटरी पर लेट गए। ट्रेन की रफ्तार करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटा होने के कारण उसे रोकना संभव नहीं हो सका और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह और जीआरपी एसओ अनुज सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
जीआरपी एसओ अनुज सिंह द्वारा ट्रेन के लोको पायलट बृजमोहन मीणा से बातचीत की गई। लोको पायलट ने बताया कि ट्रेन पहुंचने से ठीक पहले दोनों रेलवे लाइन के किनारे खड़े थे। जैसे ही ट्रेन नजदीक आई, पहले पुरुष और फिर महिला पटरी पर लेट गए। तेज रफ्तार के चलते हादसा टालना संभव नहीं हो सका।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों की उम्र करीब 50 वर्ष के आसपास है और अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पहचान होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस घटना की गहन जांच में जुटी हुई है।
यह दुखद घटना जहां स्थानीय लोगों को झकझोर गई, वहीं रेलवे प्रशासन और पुलिस के लिए भी यह एक संवेदनशील मामला बन गया है।