
•नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती ने सभी को दी बधाई एवं मुबारकबाद।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। ईद-उल-फितर का त्योहार जिले में धूमधाम और शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सूफी संत कबीर की धरती से हमेशा शांति और अमन का संदेश दिया जाता रहा है, और इसी परंपरा को कायम रखते हुए खलीलाबाद नगर पालिका के लोकप्रिय अध्यक्ष जगत जायसवाल ने विभिन्न गली-मोहल्लों और ग्राम सभाओं में जाकर लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं।



पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस जिले की पहचान आपसी प्रेम और सौहार्द से है, और जिस शांति और भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाया जाता है, वह संत कबीर नगर की अटूट मिसाल है।
पालिका अध्यक्ष ईदगाह स्थलों पर पहुंचे और मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की बधाई दी। उन्होंने घरों में जाकर सेवई खाई और उत्सव में शामिल हुए।
उत्सव में शामिल गणमान्य लोग:- इस अवसर पर मोती नगर के सभासद मो. असलम खान, अब्दुल्ला खान, अरशद खान, वसीम खान, अंकुर पांडेय, शेषनाथ यादव और भोलू उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद रहे।