
हर्रैया (बस्ती)। नगर थाना क्षेत्र के पोखरा बाजार एक छप्पर के रिहाई ऐसी मकान मे अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते ही देखते पूरा छापर का मकान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार पोखरा बाजार निवासी शिल्पा पत्नी रामजतन के छप्पर के मकान में मंगलवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते उसमें आग लग गई घर के लोग छापर से धुआं निकलता देख जब तक कुछ समझ पाए तब तक आग अपना रौद्र रूप धारण कर चुकी थी। परिवार के लोगों ने भाग कर गुहार लगाई जब तक लोग पहुंचते और आग बुझाते, तब तक छप्पर व छप्पर के मकान में रखा सामान पूरी तरह धू धू कर जलने लगा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक दूसरे के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।