
सुल्तानपुर। आरोग्य भारती जिला इकाई (कुशभवनपुर) सुल्तानपुर के द्वारा भगवान धन्वंतरि जी का प्रकटोत्सव एवं आरोग्य भारती का स्थापना दिवस रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज शाहगंज सुल्तानपुर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ काशी प्रांत सह सचिव डॉक्टर अभिषेक पांडे के द्वारा धनवंतरि स्तवन पाठ पर किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, दीप मंत्र का समय-समय पर अपनी प्रस्तुति दीद्य तत्पश्चात सुल्तानपुर विभाग के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश ने दीप प्रज्वलित किया। तदोपरांत विभाग प्रचारक जी ने अपने उद्बोधन में आरोग्य भारती के कई आयामों पर विस्तृत चर्चा की।
इसी क्रम में सुल्तानपुर विभाग के विभाग संघ चालक डॉ. अरुण कुमार सिंह जोकि ख्याति प्राप्त सर्जन है उन्होंने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में कैंसर, डायबिटीज, थायराइड, ब्लड प्रेशर जैसी भयावह बीमारियों से बचने के लिए आरोग्य भारती के विभिन्न आयामों को ध्यान में रखते हुए अपनी जीवन शैली, दिनचर्या तथा खान-पान में सुधार लाने की सलाह दीद्य अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष डॉ अनिल पांडे, उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ दीपक दुबे, खंड संयोजक लंभुआ श्रीकांत तिवारी, खंड संयोजक कुड़वार गौरी शंकर तिवारी, जितेंद्र सिंह आदि के द्वारा आरोग्य संपदा भेंट कर की गई।
कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष/सदस्य कार्यकारिणी काशी प्रांत डॉक्टर घनश्याम अग्रहरि के द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वशासी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ यस. के.गोयल, डॉ आर. यन. सिंह, डॉ सुनील मिश्रा, डॉ सुनील त्रिपाठी, डॉ. सीता शरण त्रिपाठी, डॉ आर. सी.पांडे, डॉ. देवी रमन त्रिपाठी, डॉ काजल, डॉ संगीता श्रीवास्तव, डॉ संदेश, डॉ अजय कुमार दुबे आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन डॉक्टर नव्या अग्रहरि द्वारा शांति पाठ कर किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा सिंह का एवं शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।