
•मरीजों की बेहतर सेवा के लिए सतत प्रयास जारी रहेगा – डॉ. सोनी सिंह
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद मुख्यालय खलीलाबाद स्थित पुरानी सब्जी मंडी से बरदहिया रोड पर स्थित कल्पित हॉस्पिटल का चौथा स्थापना दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उच्च तकनीकी स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्पताल ने चार वर्षों में जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल की प्रबंध निदेशिका डॉ. सोनी सिंह ने की। उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य हमेशा मरीजों को आधुनिक तकनीक और मानवीय संवेदना के साथ बेहतर उपचार देना रहा है। आगे भी हम स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए प्रयासरत रहेंगे।”
डॉ. सोनी सिंह ने बताया कि कल्पित हॉस्पिटल की स्थापना वर्ष 2021 में बेहतर चिकित्सा सेवाओं के उद्देश्य से की गई थी। आज यह अस्पताल उन्नत उपकरणों और अनुभवी चिकित्सकों की टीम के साथ जिले का भरोसेमंद नाम बन चुका है।
स्थापना दिवस के अवसर पर निदेशक रवनीत सिंह, मारुति नंदन पांडे, अखिलेश सिंह (निदेशक होटल सोनी इंटरनेशनल), डॉ. आशीष (जनरल सर्जन), डॉ. अभिनव चंद (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. एस.एन. सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ) सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी व चिकित्सक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में अस्पताल परिवार द्वारा केक काटकर जश्न मनाया गया और मरीजों की बेहतरी के लिए निरंतर सेवा का संकल्प दोहराया गया।