
•प्रतिमाह दो दर्जन से अधिक शिकायतें पहुंच रही बीएसएनएल कार्यालय।
प्रयागराज। बीएसएनएल के 4जी और 5जी टावर लगवाने के नाम पर ठग लोगों को कॉल कर झांसे में लेने का प्रयास कर रहे है। मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर जालसाज 31 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क मांग लोगों से करते है। बीएसएनएल प्रयागराज महाप्रबंधक कार्यालय में हर माह करीब 15 से 20 शिकायतें पहुंच रही है।
बीएसएनएल अफसरों के मुताबिक अभी कोई नए टावरों को स्थापित नहीं किया जा रहा है। पूर्व में जो टावर लगने प्रस्तावित थे उसी पर काम किया जा रहा है। वहीं, अभी जिले में जितने टावर मौजूद है उन्हीं को अपग्रेड किया जा रहा है। वहीं, बीएसएनएल की ओर से 237 टावरों से 4 जी सेवा शुरू भी कर दी गई है। इधर टावर लगाने के नाम पर ठग अल्लापुर निवासी अंकित मयूर को बीएसएनएल की तरफ से टावर लगाने के लिए कॉल की। कॉल करने वाले ने बताया कि आप अपने छत पर बीएसएनएल का टावर लगवाकर हर माह 30 से 40 हजार रुपये की आय प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप को पंजीकरण के तौर पर 31 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क अदा करना होगा। इसपर अंकित मयूर ने ठगों की बात समझते देर न लगी और नंबर का ब्लॉक कर दिया।
प्रयागराज बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय के जन संपर्क अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि बीएसएनएल की ओर से टावर लगाने को लेकर कोई भी कॉल नहीं की जा रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं अभी जितने टावर मौजूद है उन्हीं को अपग्रेड किया जा रहा है।