
बस्ती। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ व संस्कृति विभाग के तत्वावधान में गौरैया सांस्कृतिक संस्थान और पं. ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान के संयुक्त संयोजन से 15 दिवसीय लोकगीत कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को प्रेस क्लब सभागार में हुआ। उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता अंकुर वर्मा एवं समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला निश्चित रूप से नई पीढ़ी को लोकगीतों के मर्म से अवगत कराने में सफल होगी।


प्रशिक्षिका रंजना मिश्रा ने कार्यशाला की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए एक लोकगीत की प्रस्तुति देकर वातावरण को संगीतमय बना दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला 5 जून से 20 जून तक प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक प्रेस क्लब में संचालित की जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं पं. ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान के प्रबंधक विनोद उपाध्याय तथा वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि यह कार्यशाला जनपद की नई पीढ़ी के लिए लोकसंस्कृति सीखने का एक सुनहरा अवसर है।
कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर संगीत के छात्रों ने शानदार सांगीतिक प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश कुमार आर्य, कु. ज्योति, प्रार्ची आर्य, डॉ. सविता पाण्डेय, ऐश्वर्या वर्मा, अंशिका सिंह, नव्या यादव, नीलू, शशि, अर्पणा श्रीवास्तव, नितेश गौड़, रणविजय, प्रमोद, आदर्श मिश्रा, सूरज पाण्डेय, सदरे आलम, शैलेष कुमार, अरविन्द कुमार, ललिता श्रीवास्तव, आकांक्षा, नीलम श्रीवास्तव और प्रीती श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।