
जौनपुर। जनपद में सिरकोनी विकास खंड के राजेपुर (प्रथम) गांव में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर प्रतिमा का अनावरण किया और बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
समारोह में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और मालाओं के साथ किया गया। अपने उद्बोधन में सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि एक महान विचारधारा के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि आज देश जिस संविधान से चल रहा है, वह बाबा साहब की देन है, और यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि उनकी प्रतिमा का अनावरण आज यहां हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में संविधान खतरे में है और सत्ता में बैठे लोग इसे कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। बाबा साहब के नाम पर राजनीति कर वोट लेने वाले लोगों को जनता आने वाले समय में जवाब देगी। आरक्षण कोई भीख नहीं, बल्कि हमारा संवैधानिक अधिकार है।
अन्य वक्ताओं ने बाबा साहब के सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन निजामुद्दीन अंसारी ने किया तथा अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल ने की।
इस अवसर पर राहुल त्रिपाठी, मानवेंद्र गौतम, उदय भान गौतम, प्रमोद कुमार, अनिल दुबे, नागेंद्र प्रसाद, महेंद्र विश्वकर्मा, आनंद गौतम, बृजेन्द्र पटेल, राहुल यादव, कमला यादव, श्याम बहादुर समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान श्रीमती सावित्री देवी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।