
मुरादाबाद। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग उ.प्र. के प्रान्तीय पदाधिकारियों के मुरादाबाद मण्डल में आगमन के उपलक्ष्य में ट्रांजिट फील्ड हॉस्टल, नलकूप काॅलोनी सिविल लाइन मुरादाबाद में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित प्रान्तीय अध्यक्ष इं नितेन्द्र श्रीवास्तव, प्रमुख सलाहकार इं सुधीर पंवार, सचिव हितैषता निधि इं.यासिर अराफ़ात, सहसचिव प्रचार इं.कृष्ण कुमार सिंह को मण्डल एवं जनपद पदाधिकारियों के साथ-साथ सदस्यों ने पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
अभिनन्दन समारोह के पश्चात मण्डल अध्यक्ष इं.राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल एवं बिजनौर जनपद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मण्डल अध्यक्ष इं.कविराज सिंह, पूर्व उप महासचिव इं. रविंद्र कुमार, विरेन्द्र कुमार, सत्यप्रकाश अरूण, काविन्द्र सिंह, राकेश भारद्वाज, देवेन्द्र कुमार शर्मा, अतुल कुमार पाठक, रविन्द्र कुमार गोविल, अरविन्द कुमार, नजमा बी, सौरभ गुप्ता, अमजद अली, नरेश कुमार, महावीर सिंह, नासिर हुसैन, आकिल अली, कुमुद राजपूत, राजीव कुमार, कमलेश कुमार, आकाश सैनी राहुल कुमार, रोहिताश सिंह, कमल सिंह , दिनेश कुमार, ऋषिपाल सिंह, पुरेन्द्र शर्मा, रिषि शर्मा , राजकुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उप महासचिव इं.मनोज कुमार ने किया।