
सुल्तानपुर। जिले के धोपाप घाट पर शनिवार को एक हिस्ट्रीशीटर पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया। घटना कोतवाली लंभुआ क्षेत्र की है। शाहगढ़ कुटिया निवासी दीपक सोनकर अपने फूफा बाबूलाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था। अंतिम संस्कार के बाद दीपक जब पेशाब करने किनारे गया, तब 6-7 बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने दीपक की बाईं जांघ में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब रिश्तेदार मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल दीपक को पहले लंभुआ सीएचसी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इंस्पेक्टर लंभुआ अखिलेश सिंह के अनुसार हमला आपसी विवाद का नतीजा है। हमले में लंभुआ निवासी रतन सिंह और वैभव सिंह का नाम सामने आया है। पुलिस के मुताबिक घायल दीपक हिस्ट्रीशीटर है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।