प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र में एक पति ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मायके वालों की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। यह घटना 1 जनवरी की रात को हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोरांव थाना क्षेत्र के बलकरनपुर में रहने वाले लाल बहादुर मौर्य की बेटी खुशबू (30) की शादी लगभग 10 साल पहले होलागढ़ के रहने वाले रजनीश मौर्य (35) से हुई थी। खुशबू और रजनीश के दो बच्चे तीन साल का बेटा रूद्र मौर्या और डेढ़ साल की बेटी खुशी है।
परिजनों ने बताया कि रजनीश किसी और महिला से बातचीत करने लगा था, जिसके कारण खुशबू और रजनीश के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। इस मामले को लेकर मायके और ससुराल पक्ष के बीच कई बार पंचायत भी हुई, जिसमें दोनों को समझाकर साथ रहने की सलाह दी गई थी।
नए साल की 1 जनवरी की रात करीब 10 बजे रजनीश कहीं से घूमकर घर लौटा। पत्नी खुशबू ने उसे इस बात पर टोका, जिससे नाराज होकर पति ने खुशबू की साड़ी से उसका गला घोंट दिया और फिर शव को पंखे से लटका दिया। इस घटना की गवाह डेढ़ साल की मासूम बेटी खुशी है, जो पूछने पर घटना के बारे में बता रही है।
लाल बहादुर मौर्य ने बेटी की ससुराल पहुंचकर होलागढ़ थाने में दामाद रजनीश के खिलाफ बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक होलागढ़ वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
पुलिस के अनुसार शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। गुण-दोष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
