
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 15103/15104 गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस का 02 मिनट का स्थाई ठहराव चौरी-चौरा स्टेशन पर प्रदान किया गया है, जिसका शुभारम्भ आज शनिवार को माननीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार कमलेश पासवान के कर-कमलों द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी आशीष जैन तथा सम्मानित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे।
15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस 02 अगस्त, 2025 से चौरी-चौरा स्टेशन पर 16.52 बजे पहुँचकर 16.54 बजे छूटेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस 03 अगस्त, 2025 से चौरी-चौरा स्टेशन पर 10.09 बजे पहुँचकर 10.11 बजे छूटेगी।