
संत कबीर नगर। इंडियन योगा एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश चैप्टर) एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से संचालित योग संगम अभियान पूर्वी ज़ोन के अध्यक्ष डॉ. नवीन सिंह एवं सचिव योगाचार्य आशीष टंडन के नेतृत्व में अनवरत जारी है।
इसी क्रम में संत कबीर नगर के राजकीय हाई स्कूल अगया में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें जिला संयोजक एवं योग प्रशिक्षक राम मोहन पाल ने छात्रों व छात्राओं को आसन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार एवं अन्य योगाभ्यास की विधियाँ सिखाईं। उन्होंने सभी को योग के लाभ बताते हुए यह संदेश दिया कि यदि स्वयं स्वस्थ रहना है तो नियमित योग अपनाना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुनील सिंह यादव ने साइबर क्राइम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और छात्रों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के प्रति सचेत किया। विद्यालय के इंचार्ज संतोष कुमार बुंदेला ने आईवाईए के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना हम सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष कुमार मिश्रा, किशोर एवं अन्य शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।