
मेरठ। रविवार को परतापुर थाना क्षेत्र में विवाहित प्रेमिका का गला रेतने के बाद उसके मासूम बेटे को लेकर फरार होने वाले प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि उसने प्रेमिका के मासूम बेटे को मारकर जमीन में दफना दिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे की लाश बरामद कर ली है। उधर, अस्पताल में भर्ती महिला की हालत भी गंभीर बनी है।
बताते चलें कि परतापुर के काशी गांव की रहने वाली नजराना पत्नी निजाम का गांव के ही रहने वाले सालिम कुरैशी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
रविवार को सालिम ने नजराना को मिलने के लिए बृज विहार कॉलोनी के पास गन्ने के खेत में बुलाया। जहां उसने धारदार हथियार से नजराना का गला रेत दिया और उसके दो साल के मासूम बेटे सूफियान को लेकर फरार हो गया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और उस बच्चे के बारे में पूछताछ कर रही थी।
देर रात आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि उसने मासूम सूफियान की हत्या करके उसकी लाश को गड्ढे में दबा दिया है। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही बच्चे की लाश भी बरामद कर ली। इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मासूम के कत्ल और महिला पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, अस्पताल में भर्ती नजराना की हालत भी गंभीर बनी है।