
•काफी देर तक चलती रही हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। एसएसपी ऑफिस में तैनात सिपाही अनुज कुमार और दरोगा संदीप यादव में सोमवार दोपहर किसी बात को लेकर ऑफिस में बहस हो गई। इसके बाद एसएसपी ऑफिस के बाहर दरोगा और सिपाही में जमकर लात घूंसे चले। इस दौरान दोनों में गाली गलौज भी हुई। वहां मौजूद लोगों ने एक दूसरे को झगड़ा करने से रोका तो दोनों लोग बाहर आ गए।
बाहर आते ही सिपाही और दरोगा एक दूसरे से गाली गलौज करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक आ गई। दोनों एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाने लग गए। यह सब देख वहां भीड़ जुट गई। तभी ऑफिस से पुलिसकर्मी बाहर आए और एक दूसरे को छुड़ाने की कोशिश करने लगे,लेकिन दोनों लोग आपस में मारपीट करते रहे। किसी तरह दोनों लोगों को अलग किया गया।दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए।दरोगा का आरोप है कि सिपाही अनुज कुमार एक काम करने के लिए रुपयों की मांग करता है।
इस पूरे मामले में सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि पुलिस कार्यालय में सब इंस्पेक्टर और सिपाही में विवाद की सूचना मिली थी।एसआई संदीप यादव महोबा जीआरपी में तैनात है। सिपाही अनुज कुमार रीडर कार्यालय में तैनात है। यह दोनों पुलिस कॉलोनी में पड़ोसी हैं। किसी बात को लेकर इनका विवाद हुआ है।
सीओ स्नेहा तिवारी ने कहा कि इस घटना का संज्ञान लेकर अनुशासन तोड़ने और जनता में पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए एसपी जीआरपी महोदय को एक रिपोर्ट प्रेषित की गई है और सिपाही के खिलाफ भी आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।