
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देशन में जनपद संत कबीर नगर के कंपोजिट विद्यालय पटखौली में मिशन शक्ति 5.0 के थीम पर्सनल सेफ़्टी अवेयरनेस के अंतर्गत बालिकाओं को महिला पुलिस कर्मी आकृति द्वारा सुरक्षित कैसे रहा जाए, अपनी सुरक्षा कैसे की जाए, हेल्प लाइन नंबर्स का इस्तेमाल कैसे किया जाए आदि के बारे में बताया गया।
महिला पुलिस कर्मी सुमन और स्नेहा ने भी बालिकाओं को निडर होकर रहने की बात बताई। हाब फॉर एंपावरमेंट से श्रीमती मोनिका शुक्ला जिला मिशन समन्वयक द्वारा बच्चियों को अपने ऊपर हो रहे हिंसा के लिए उनको आवाज उठानी चाहिए बालिकाएं
सोशल मीडिया, फेसबुक इंस्टाग्राम का सचेत रहकर इस्तेमाल करें क्योंकि उसमें फंसकर बच्चियों द्वारा गलत कदम उठा लिया जाता है, जिससे वह हिंसा का शिकार बनती हैं,बालिकाओं का बाल विवाह न होने दे, अगर कहीं हो रहा हो तो पुलिस को तुरंत सुचित करें या हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें। महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,बाल सेवा योजना, निराश्रित पेंशन योजना, हेल्प लाइन नंबर्स 1098,102,181,112, 1090, के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार, डीएमसी मोनिका शुक्ला , सहायक लेखाकार आशीष वर्मा और नरेंद्र के साथ साथ सहायक अध्यापक दिनेश त्रिपाठी ,सहायक अध्यापिका राजकुमारी और मीरा आदि उपस्थित रही।