
•ग्रीष्मावकाश में भी संचालित होंगी विशेष कक्षाएं, विद्यालय प्रबंधन ने किया संकल्पित प्रयास का ऐलान
रिपोर्ट: के.के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान उदया इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सत्र 2025-26 के एसेसमेंट टेस्ट के उपरांत शिक्षक-अभिभावक बैठक (PTM) का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति का मूल्यांकन करना तथा उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने हेतु शिक्षकों और अभिभावकों के मध्य प्रभावी संवाद स्थापित करना रहा।



बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्री अंकित राज तिवारी एवं प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से की। अपने संबोधन में प्रबंधक ने कहा कि—“मूल्यांकन केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह छात्रों की सीखने की प्रवृत्ति, चिंतन क्षमता और रचनात्मकता को समझने का सशक्त उपकरण है।”
सीधे संवाद से समग्र विकास की ओर :- शिक्षकों ने प्रत्येक अभिभावक से व्यक्तिगत रूप से संवाद स्थापित किया और उनके बच्चों की शैक्षणिक स्थिति, सुधार की आवश्यकता तथा भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की। अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति, अनुशासन, सह-पाठ्य गतिविधियों और सतत मूल्यांकन प्रणाली की सराहना करते हुए संतोष जताया।
ग्रीष्मावकाश में भी जारी रहेगा ज्ञान का प्रवाह:- विद्यालय प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई कि विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति रुचि और प्रतिबद्धता को देखते हुए 30 मई तक कक्षा 9, 10 एवं 11 के लिए विशेष अध्ययन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। इन कक्षाओं में विशेषज्ञ शिक्षक विषयवार गहन अध्ययन कराएंगे, जिससे छात्रों को आगामी सत्र हेतु सशक्त शैक्षणिक आधार प्राप्त होगा।
विद्यालय प्रबंधन का अभिभावकों से आह्वान:- विद्यालय प्रबंधक श्री अंकित राज तिवारी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के शैक्षिक वातावरण को सकारात्मक बनाए रखने में विद्यालय का सहयोग करें। वहीं प्रधानाचार्य श्री त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि—“विद्यालय प्रत्येक छात्र की प्रतिभा को पहचान कर उसे उन्नति के पथ पर अग्रसर करने हेतु पूर्णतः संकल्पित है। शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है, यह एक सतत और समग्र प्रक्रिया है।”