
बस्ती। उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव महेंद्र कुमार गुप्ता को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते उनके कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, मामला बभनान सेक्टर से जुड़ा है। हाल ही में मंडी सहायक राधे रमण यादव का तबादला मंडी सचिव ने किया था। आरोप है कि तबादला निरस्त कराने के लिए सचिव ने 20 हजार रुपये की मांग की। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया।
मंगलवार को मंडी सहायक ने सचिव को 500-500 रुपये के नोटों का बंडल सौंपा। सचिव ने रकम दराज में रखी ही थी कि टीम ने उन्हें धर दबोचा।गिरफ्तारी के बाद सचिव ने सफाई दी कि यह रकम मंडी शुल्क के रूप में व्यापारी से आई थी, जिसे सहायक ने उन्हें दी। बस्ती कोतवाल दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर आगे की जांच एंटी करप्शन टीम करेगी।