
बस्ती। महर्षि वशिष्ठ ग्रामोदय संस्था एवं वशिष्ठ ग्रंथालय की हेल्पिंग हैंड्स टीम ने मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था परिसर व आसपास के क्षेत्रों में किया गया।
इस विशेष अवसर पर छात्रों और सहयोगियों ने वृक्षारोपण से पहले प्रभात फेरी निकालकर गांवों और चौराहों पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। घर-घर जाकर उन्होंने हरियाली का महत्व समझाया और वृक्ष लगाने की अपील की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र त्रिपाठी जी रहे, जिन्होंने पर्यावरण के प्रति युवाओं की सक्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि “वृक्ष जीवन का आधार हैं, और इस प्रकार के प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं।”
कार्यक्रम के संयोजक संस्था के संस्थापक माही यादव “मनीष” ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील किया कि वृक्षों को काटना बंद करिए और नए वृक्ष लगाने पर जोर दीजिए ताकि स्वच्छ हवा बची रहे।आने वाला भविष्य सुंदर बन सके। टीम के सभी छात्रों,सहयोगियों के प्रति धन्यवाद दिया।
हेल्पिंग हैंड्स टीम से विजय चौधरी, प्रद्युम्न नाथ मिश्रा, प्रदीप यादव, राम सहाय चौधरी सहित दर्जनों छात्र, सहयोगी व ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए और उन्हें संरक्षण का संकल्प भी लिया।