
गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 21 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भटनी को निगरानी के दौरान गाड़ी सं0 13019 में 13 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त उक्त नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन, भटनी को सुपुर्द किया गया। 21 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा को निगरानी के दौरान प्लेटफार्म सं0 7 पर एक बीमार यात्री मिला जिसकी तबियत खराब होने पर जिला चिकित्सालय, छपरा में भर्ती कराया गया।
21 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान, टास्क टीम एवं राजकीय रेलवे पुलिस/सीवान द्वारा एक शातिर अपराधी को प्लेटफार्म सं0 1 पर स्थित भोजनालय कैंटीन के सामने सोये हुए यात्री से चोरी किये गये मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। 14 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट औड़िहार द्वारा गाड़ी सं0 14016 के महिला यात्री से गिरा मोबाईल रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट
औड़िहार पर जमा किया गया। 21 जुलाई 2025 को महिला यात्री के भाई के पोस्ट पर उपस्थित होने पर उचित पहचान व सत्यापन के पश्चात मोबाईल को सुपुर्द किया गया।