
बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 5 की छात्रा दलित की बेटी के साथ दुराचार, अश्लील वीडियो बनाने, उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने, गरीब परिवार को धमकी देने के मामले में पीड़िता और उसकी मां ने एसपी को पत्र देकर दोषी जितेन्द्र पुत्र शम्भू के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता का मेडिकल कराने की मांग किया।
एसपी को दिये पत्र में कहा गया है कि सोनहा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी जितेन्द्र पुत्र शम्भू ने प्राइमरी स्कूल में कक्षा 5 की नाबालिग छात्रा को जबरिया अपने घर में खींच लिया और अश्लील हरकत के साथ वीडियो बनाने लगा। पीड़िता और उसका परिवार काफी गरीब और पढा लिखा नहीं है। सोनहा थाने पर पुलिस ने दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जगह उसका चालान कर छोड़ दिया।
कहा कि अब जितेन्द लगातार धमकियां दे रहा है कि यदि मुकदमा दर्ज कराने जाओगी तो अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया को वायरल कर देंगे। पुलिस मामले को हल्के में ले रही है। पीड़िता ने मामले में दोषी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के भी विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है।