सुल्तानपुर। जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक सनसनीखेज घटना में बाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी सुरेंद्र पांडेय (60) की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर ही सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। यह वारदात रजनपुर गांव के पास हुई, जब सुरेंद्र साइकिल से बाजार से घर लौट रहे थे।
सिर में मारी गईं गोलियां
हमलावरों ने सुरेंद्र पांडेय के सिर में कई गोलियां उतारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। मृतक के परिवार ने संपत्ति विवाद को हत्या का कारण बताया है। परिजनों का आरोप है कि कैलाश मिश्रा ने इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने जांच की तेज
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच के आदेश दिए। उन्होंने मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं। एसपी ने कहा, “जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”
मृतक की पहचान और पारिवारिक विवाद
मृतक सुरेंद्र पांडेय पांडेय का पुरवा, नरायनपुर गांव (थाना गोसाईगंज) के निवासी थे। बताया जा रहा है कि उनके परिवार में संपत्ति को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी, जो इस हत्याकांड की वजह बनी।
सार्वजनिक आक्रोश और सुरक्षा पर सवाल
इस वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया और पुलिस से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।