
•गाड़ी छोड़ बुलेट पर सवार होकर मंदिर पहुंचे विधायक अंकुर तिवारी
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने रविवार को बेलडुहा चौराहा स्थित समय माता (राम वैदेही) मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण का शिलान्यास किया। नारियल फोड़कर भूमि पूजन करते हुए विधायक ने कहा कि लगभग दो हजार वर्ग फीट भूमि पर करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह धर्मशाला श्रद्धालुओं के लिए ठहराव और विश्राम की बड़ी सुविधा साबित होगी।

शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों और मंदिर समिति के सदस्यों में गहरा उत्साह दिखा। विधायक ने कहा कि समय माता मंदिर पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन ठहरने की उचित व्यवस्था न होने से उन्हें दिक़्क़त होती थी। धर्मशाला निर्माण से न केवल श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी बल्कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मंदिर परिसर को ऐतिहासिक स्वरूप देने की दिशा में लगातार प्रयास किए जाएंगे।
इस मौके पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र, मंडल अध्यक्ष भोला अग्रहरि, गिरीश कुमार ओझा, पुजारी शिव शक्ति पाल, मुन्नीलाल गुप्ता, दूध लाल शर्मा, रमाशंकर चौधरी, लाल बच्चन मौर्य, राजकरण राय, मंडल अध्यक्ष परमात्मा त्रिपाठी, मंडल महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
बारिश में बुलेट पर मंदिर पहुंचे विधायक, बना चर्चा का विषय
शिलान्यास कार्यक्रम में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी का अंदाज़ ग्रामीणों के बीच खास चर्चा का विषय रहा। दरअसल, मैनसिर चौराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भोला अग्रहरि की अगुवाई में स्वागत समारोह आयोजित था। इस बीच अचानक बारिश तेज हो गई। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर विधायक ने गाड़ी छोड़ दी और उनका अभिनंदन स्वीकार किया। इसके बाद वह बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर भीगते हुए ही कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर पहुंचे और भूमि पूजन संपन्न कराया।