
– पीडब्लूडी की अनदेखी से ग्रामीणों में नाराजगी, सड़क पुनर्निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया।
बहादुरपुर(बस्ती)। ब्लॉक मुख्यालय से मटेरा गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास सड़क पूरी तरह टूट चुकी है, जिससे बरसात के दिनों में कीचड़ फैल गया है। इस कीचड़ से होकर न सिर्फ मटेरा, बल्कि आस-पास के गांवों के लोगों को भी गुजरना पड़ रहा है।
ग्रामीण गिरजेश चौधरी, राम हरीश यादव, संदीप सिंह, राकेश पांडेय, गुड्डू पांडेय और अतुल आदि ने बताया कि यह सड़क लगभग 15 वर्ष पूर्व ग्रामीणों की मांग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई थी। लेकिन कई वर्षों से कोई मरम्मत नहीं हुई, जिससे सड़क जगह-जगह से गड्ढों में बदल गई है। सबसे खराब स्थिति ईंट भट्ठे के सामने की है, जहां सड़क टूटने से मिट्टी बह गई है और लगभग 300 मीटर क्षेत्र कीचड़ में तब्दील हो गया है।
ग्राम प्रधान चंदन सिंह ने बताया कि विभाग से कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मजबूरन ग्रामीण उसी कीचड़ भरे मार्ग से आ-जा रहे हैं, जबकि कई लोग अब इस रास्ते से गुजरना बंद कर चुके हैं।
पीडब्लूडी के जेई सर्वेश पटेल ने बताया कि ईंट भट्ठे के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। केवल ऊपरी सतह उखड़ने पर मरम्मत की जाती है, लेकिन यहां सड़क का पुनर्निर्माण आवश्यक है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है, स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य कराया जाएगा।