
•जामवंत जिंदा है या मृत इसको लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस।
बस्ती। जनपद में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के धौरहरा स्थित श्रीमती प्रयागराजी इंटर कालेज में गुरुवार की सुबह मिले जले शव के अवशेष की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। स्कूल प्रबंधक व शिक्षामित्र जामवंत के कथित मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। अभी तक एक भी क्लू ऐसा नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो सके कि वह जिंदा है या मृत। घटना स्थल पर मिले जले शव के अवशेष का पोस्टर्माटम हो चुका है। रिपोर्ट में मृत्यु कब हुई थी उसका समय और मृत्यु की वजह स्पष्ट नहीं हो सका है। वाल्टरगंज पुलिस ने डीएनए जांच के लिए अवशेष का नमूना फोरेंसिक लैब गोरखपुर भेज दिया है।
पुलिस अधिकारी ने उम्मीद जाहिर की है डीएनए रिपोर्ट मंगलवार या बुधवार को प्राप्त हो जाएगा। डीएनए रिपोर्ट से ही पता चलना है कि मिले शव का अवशेष आखिर किसका है। लगातार तीसरे दिन सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल व घटना से संबंधित संभावित स्थलों की छानबीन करते रहे।
शिक्षामित्र जामवंत शर्मा के तैनाती वाले प्राथमिक विद्यालय परसासूरत गांव में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश पाल, शिक्षामित्र योगमाया व वहीं पर तैनात दो रसोइयों समेत समूचे स्टाफ के बयान दर्ज किए गए।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि 30 दिसंबर को स्कूल में 15 दिनों के लिए शीत अवकाश हो रहा था। उसी दिन आखिरी बार शिक्षामित्र जामवंत शर्मा विद्यालय में आए थे। इस घटना में यह साफ होने लगा है कि बहुत ही ठंडे और शातिर दिमाग से इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस को कदम-कदम पर गुमराह करने की पाई गई है। प्रबंधक का घर पर जान बूझकर मोबाइल छोड़ कर कर जाना, एक ही कमरे में तीन अलग-अलग स्थानों पर जल रही आग, घटना स्थल पर स्कूल के कमरे की सुरक्षित मिली चाबी, शौचालय की दीवार पर लिखा हुआ मिलना कि आज मेरी हत्या हो सकती है उसके घर यह सब बाते किसी गहरी साजिश की ओर इशारा कर रही हैं। पुलिस उच्चाधिकारी उसके जिंदा होने की बात से इनकार भी नहीं कर रहे हैं।
पत्नी महिमा की तहरीर के मुताबिक अज्ञात लोगों ने उनके पति की हत्या करके शव को स्कूल में जला दिया बताया जा रहा है। तहरीर में लिखी यह बातें और मौका-ए-वारदात पर मिल रहे सबूत का आपस में मेल नहीं खाना पुलिस की जांच को उलझा कर रख दिया है। मौत को लेकर बना असमंजश लोगों में उत्सुकता पैदा कर रहा है कि आखिर जामवंत का रहस्य क्या है। पत्नी महिमा की तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने उसके घर जामवंत व उनकी पत्नी दो मोबाइल नम्बर पर आई कालों की आडियो रिकार्डिंग की बातों को लेकर पुलिस कई चरणों में पूछताछ कर चुकी है।
—————————————–