
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रेलवे प्रशासन ने उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल अंतर्गत आने वाले बुद्धा पुष्कर हॉल्ट रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। अब इस स्टेशन को ‘बुद्धा पुष्कर’ के नाम से जाना जाएगा। स्टेशन का नया कोड BPKH निर्धारित किया गया है।
इसके साथ ही जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड बाइपास स्टेशन को भी रेलवे की आधिकारिक सूची में शामिल कर लिया गया है। इस स्टेशन का कोड MTDB होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह नाम परिवर्तन यात्रियों की सुविधा और स्टेशन की पहचान को सरल एवं सुसंगत बनाने के उद्देश्य से किया गया है। उल्लेखनीय है कि रेलवे समय-समय पर स्थानीय मांग और प्रशासनिक जरूरतों के अनुसार स्टेशन नामों में परिवर्तन करता रहता है। यह कदम स्थानीय यात्रियों और प्रशासनिक रिकॉर्ड में स्पष्टता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।