•नगर मजिस्ट्रेट ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
रिपोर्ट: पवन कुमार रस्तोगी।
प्रयागराज। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को जनपद में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार सिंह ने संगम सभागार में सम्बंधित अधिकारियो की उपस्थिति में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियो के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनपद में सभी कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस को मनाए जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के इतिहास की जानकारी के दृष्टिगत कार्यक्रम कराए जाने का निर्देश दिए।
उन्होंने अपर नगर आयुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि जनपद में जहां पर भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो, महापुरूषों के प्रतिमाएं स्थापित हो, सभी की सफाई व उसके आस-पास साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था कराते हुए प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जाए।
उन्होंने सभी तहसीलों एवं ब्लाक मुख्यालयों पर साफ सफाई व अपने-अपने क्षेत्रो में उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कराएं जाने के लिए कहा है।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिला अपराध निरोधक समिति, सिविल डिफेंस व अन्य संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
