
•मीठी-मीठी बातों से फंसाकर लूटी आबरू, अब निकाह का बना रहा दबाव
•शादी से इंकार पर वायरल कर दी साथ में बिताए गए दिनों में खींची गई अश्लील तस्वीर
सुल्तानपुर। एक युवक अपनी मामी के हुस्न का दीवाना हो गया है। दीवानगी का भूत इस कदर चढ़ा है कि, उसने रिश्ते क़ो तार तार कर दिया है। मीठी-मीठी बातों में फंसाकर पहले मामी की आबरू लूटी और अब सुहाग उजाड़ने पर उतारू हो गया। मामी से निकाह करने के लिए मामा की हत्या करने की धमकी दें रहा है। इतना ही नहीं निकाह से इंकार करने पर प्रेमिका मामी के साथ मनाई गई रंगरेलियों के दौरान खींची गई अश्लील तस्वीरें सनकी भांजे ने वायरल कर दिया है। लोकलाज से डरती रही पीड़िता क़ो आखिरकार पुलिस का सहारा लेना पड़ा है। पीड़िता की तहरीर पर बल्दीराय थाने की पुलिस ने आरोपी भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
माजरा कुछ यूँ है कि सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम युवती की शादी बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ वर्षों पूर्व हुईं थीं। विवाहिता के ननद का बेटा मूलत: कूरेभार थाना क्षेत्र निवासी ननिहाल में अक्सर आया करता था। मामी-भांजे हंसी मज़ाक करते-करते एक दूसरे क़ो दिल दें बैठे। मामी का हुस्न देखकर बेकाबू हुए भांजे ने सारी हदे पार कर दी। मामी की आबरू लूटी। दोनों में काफ़ी दिनों तक प्रेम प्रसंग चला। पोल खुली तो भांजे के मामा ने मामी क़ो ही घर से भगा दिया। अब युवक मामी पर मामा से तलाक लेने का दबाव बना रहा है। पीड़िता मामी का कहना है कि, आरोपी भांजा उसके साथ जबरन शादी करना चाह रहा है। इंकार करने पर पति की हत्या करने की धमकियां दें रहा है। मायके में रह रही पीड़िता का कहना है शादी से इंकार करने पर आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरे शोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम कर दिया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।