बस्ती। मंगलवार की रात्रि लगभग 01 बजे नवागत जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना ने जनपद बस्ती का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद में सुशासन एवं पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचे।


श्रीमती ज्योत्सना ने बताया कि वह जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, विकास कार्यों की गति तेज करने तथा शिकायतों के प्रभावी समाधान पर विशेष ध्यान देंगी। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद बुधवार की प्रातःकाल जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना ने बाबा श्री भदेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और जिले की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। यह उनका कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहला धार्मिक कार्यक्रम रहा।
मंदिर परिसर पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, मनोज प्रकाश, हिमांशु कुमार, रश्मि यादव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
