गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा व्यापारियों तथा औद्यौगिक प्रतिष्ठानों को दी जा रही उन्नत सुविधाओं तथा मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों के सुनियोजित प्रयासों से पूर्वोत्तर रेलवे पर माल लदान में वृद्धि का क्रम जारी है। वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 में माह अगस्त, 2025 तक कुल 1.938 मिलियन टन माल लदान हुआ, जिससे रू. 211.414 करोड़ की आय हुई तथा माह अगस्त, 2025 में कुल 0.452 मिलियन टन माल का लदान हुआ, जिससे रू. 48.926 करोड़ की आय हुई।
रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समेकित प्रयासों के फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 में माह अगस्त, 2025 तक कुल 1.938 मिलियन टन माल लदान लदान हुआ, जो गत वित्त वर्ष 2024-25 में माह अगस्त, 2024 तक कुल 1.827 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 6.076 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार, माह अगस्त, 2025 में कुल 0.452 मिलियन टन माल का लदान हुआ, जो गत वित्त वर्ष 2024-25 में माह अगस्त, 2024 में कुल 0.387 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 16.796 प्रतिशत अधिक है।
