
बस्ती। लालगंज थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जनसुनवाई की और लोगों की समस्याएं सुनीं। प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
समाधान दिवस में कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 9 मामले राजस्व विभाग से और 1 मामला पुलिस विभाग से संबंधित था। पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को जांच व समाधान के लिए सौंपा गया।
इस अवसर पर लालगंज थाना प्रभारी शशांक शेखर राय, चौकी इंचार्ज रखौना, लालगंज, महादेवा, लेखपाल, कानूनगो, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस में प्रशासन की सक्रिय भागीदारी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई गई।