
•पूर्व में दिए गए विज्ञापन में उल्लेखित मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने से नाराज है संगठन।
अयोध्या। बी -पैक्स कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश की अयोध्या शाखा इकाई के सदस्यों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अयोध्या को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का विज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान द्वारा उल्लेखित किया गया है कि बीते 28 अगस्त एवं 9 मई 2025 को संगठन की ओर से प्रेषित किए गए मांग पत्रों पर अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। जिसके फल स्वरुप प्रांतीय नेतृत्व में यह निर्णय लिया है कि विभागीय कार्यों के प्रति असहयोग किया जाएगा तथा आंदोलन का कार्यक्रम निर्धारित किया जा रहा है।
ज्ञापन में प्रस्तुत किए गए संगठन द्वारा विरोध किए जाने की विधिवत रूपरेखा का विस्तार से उल्लेख किया गया है। जिसके तहत आगामी 12 सितंबर 2025 से सदस्यता महा अभियान 2025 का पूर्ण बहिष्कार एवं आगामी 1 अक्टूबर 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सभी जनपदों के द्वारा ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जाए साथ ही तीसरे कार्यक्रम के रूप में आगामी 6 अक्टूबर को सभी विभागीय कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किए जाने का अल्टीमेटम दे दिया गया है।
इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान के साथ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उपाध्यक्ष मनोज सिंह एवं मंत्री गिरीश सिंह सहित दर्जनों सहकारिता कमी मौजूद रहे।