
बस्ती। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के उदयपुर निवासी राजकुमार ओड़वारा बाजार में अपनी स्टार इनफार्मेशन सेंटर पर सहज जन सेवा केन्द्र चलाता था।बीते मंगलवार की रात वह फोनकर अपने परिजनों को बताया कि वह ढ़ाबे से खाना खाकर हाइवे के रास्ते आ रहा है,किंतु वह घर नही पहुंचा तो परिजन परेशान हो उठे। दूसरे दिन सुबह उसकी तलाश शुरू किया और पुरानी बस्ती पुलिस को गुमसुदगी दर्ज कराया। बहुत छानबीन के बात उसका मोबाइल, पर्स और बाईक हाइवे किनारे स्थित सबदेइया कला पोखरे के पास मिला।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मैसेज फार्वर्ड किया तो बीते शनिवार को मथुरा के वृदांवन से राजकुमार को मिलने का फोन आया। पुरानी बस्ती पुलिस के एस.आई मुहम्मद इखलाक राजकुमार के परिजनों को लेकर मथुरा पहुंचे और न्यायिक कार्य पूरा करवा कर मथुरा न्यायालय से उसे रविवार की सुबह पुरानी बस्ती थाने ले आये।
राजकुमार के भाई बृजेश ने बताया कि पुलिस बता रही है कि उसने लोगों को गुमराह करने के लिए खुद ही अपहरण की साजिश रचकर गायब हो गया था।लोगों का कहना है कि वह विवेक विंद्रा नाम की किसी कंपनी से जुडा़ था और अपने सहज जन सेवा केंद्र पर लैपटॉप के माध्यम से विवेक विद्रा कंपनी के मालिक से मीटिंग करवा कर लोगों को मोटी वेट करवा कर रूपये जमा करता था। ल़ोगों द्वारा उसकी बात मानकर जादे रूपये कंपनी में जमा हो गया तब धीरे धीरे लोग समय बीतने पर रूपये की मांग करना शुरू किया। पहले तो वह लोगों को गुमराह किया किंतु जब लोग पीछे पड़ गये तो उसने बीते मंगलवार को अपने अपहरण की साजिश रच डाली किंतु परिजनों के गुमसूदगी दर्ज करवाने के बाद हरकत मे आयी पुलिस ने उसे मथुरा के वृदांवन से ढूंढ निकाला।फिलहाल राजकुमार अब पुरानी बस्ती पुलिस की कस्टडी में है।