
बस्ती। जनपद बस्ती अंतर्गत थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा प्लास्टिक की बोरी मे अवैध शराब लिये हुए बेचने की फिराक 90 पाउट (शीशी) बंटी बबली अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त झगरु निषाद पुत्र स्व जतन निषाद साकिन बरदिया लोहार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 45 वर्ष को बहदग्राम सुदीपुर मोड से समय करीब 17.06 बजे गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना दुबौलिया पर मु0अ0सं0 43/2025 धारा 60 Ex Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दुबौलिया जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल शिवम सिंह, महिला कांस्टेबल साधना पाण्डेय शामिल रही।