
बस्ती। थाना सोनहा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बुधवार सुबह करीब 6:10 बजे भड़रिया चौराहा, थाना भवानीगंज, जनपद सिद्धार्थनगर से हिरासत में लिया गया।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 9 जून 2025 को वादिनी द्वारा थाना सोनहा पर एक लिखित तहरीर दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि दिनांक 8 जून की रात करीब 12 बजे उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा लिया गया है। प्रकरण में थाना सोनहा पर मु0अ0सं0 118/2025 धारा 137(2), 87, 64(2) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए 17 जून 2025 को पीड़िता को सकुशल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत उसे परिजनों को सौंप दिया गया था। इसके पश्चात अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई थीं, जिसके फलस्वरूप आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र उदयराज निवासी: ग्राम गहरौला, थाना भवानीगंज, जनपद सिद्धार्थनगर, उम्र लगभग 21 वर्ष है
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मोती चन्द, थाना सोनहा, उपनिरीक्षक रितेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी असनहरा, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार यादव व कांस्टेबल पवन यादव शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है तथा उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।