
लखनऊ। मलिहाबाद में हुए महिला के जघन्य हत्याकांड का मुख्य आरोपी शुक्रवार रात हुए पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया।
1 लाख के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में मारी गोली, मौत।
दो दिन पूर्व महिला को आलमबाग से ई-रिक्शा से लाकर मलिहाबाद के वाजिदनगर नगर में आम के बाग़ में महिला को उतारा गया था मौत के घाट।
दो दिनों की कड़ी मशक्कत कब बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
मलिहाबाद में लूट के बाद अयोध्या की महिला की हत्या का मामला वारदात का मुख्य आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर मुख्य आरोपी अजय पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
रात पौने दस बजे उसके महमूदनगर में होने की सूचना मिली। पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तो देवम लान के सामने स्थित विकास पाठक के बाग के पास उसने बाइक छोड़कर पुलिस पर एक के बाद एक पांच फायर किए।




पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। अजय को दो गोली लगी है। पुलिस ने मौके से पिस्टल, दो मोबाइल और बिना नंबर की बाइक बरामद की।
मुठभेड़ में घायल आरोपी अजय को डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया।
ऑटो ड्राईवर अजय पर अयोध्या की महिला की लूट के बाद हत्या का आरोप आलमबाग बस स्टैंड से अजय की ऑटो में बैठ कर निकली थी महिला लूट और दुष्कर्म के विरोध पर गला कसकर की गई थी महिला की हत्या।
पुलिस ने हत्यारोपी अजय के सगे भाई दिनेश को दिन में गिरफ्तार ही कर लिया था, लेकिन अजय भाग निकला था। उस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
बनारस में नौकरी का साक्षात्कार देने के बाद मंगलवार रात आलमबाग बस अड्डे आई महिला को भाई के पास चिनहट जाना था। इसके लिए वह ई-आटो पर सवार हुई थी, लेकिन चालक उसे मलिहाबाद की तरफ ले गया था।
भाई का फोन आने पर महिला ने अपनी लाइव लोकेशन भेजी तो उसे मलिहाबाद मार्ग पर जाते हुए पाया लेकिन इस दौरान एक चीख के साथ ही महिला का फोन बंद हो गया था।
लाइव लोकेशन के आधार पर भाई ने पुलिस की सूचना दी थी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस तो महिला को बाग में अचेत पाया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत पाया।