बस्ती। क्षेत्र में चोरी की अफवाहों से फैले भय के बीच थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह ने शुक्रवार को परसा जाफर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा शामिल हुए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ शरारती तत्व इंटरनेट मीडिया और अन्य माध्यमों से झूठी खबरें फैलाकर दहशत फैला रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और गांव में नियमित गश्त की जा रही है। ग्रामीणों से कहा गया कि वे निडर होकर रात में विश्राम करें और किसी अनजान व्यक्ति या वाहन को देखते ही तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए ताकि आपात स्थिति में सीधा संपर्क किया जा सके। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी घटना की जानकारी सबसे पहले पुलिस को दें, न कि इंटरनेट मीडिया पर साझा करें।
ग्राम प्रधान और अन्य गणमान्य नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस व जनता के बीच विश्वास और संवाद मजबूत होता है। चौपाल में हड़िया चौकी प्रभारी संजय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
