बस्ती। गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान मानक के विपरीत डीजे बजाने पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पटेल चौक, कोतवाली बस्ती के संजू डीजे से जुड़े उपकरण और वाहन को जब्त कर लिया।
पुलिस द्वारा मौके से 6 साउंड बॉक्स, 6 एलईडी लाइट, 5 एम्पलीफायर और एक महिंद्रा आइसर DCM वाहन को सीज किया गया। इस मामले में थाना पुरानी बस्ती पर मुकदमा संख्या 166/25 धारा 271, 272, 280, 292, 223 (ख) BNS तथा धारा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत आयोजक अनुज जायसवाल (निवासी नई बाजार, थाना पुरानी बस्ती) सहित 7 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार आरोपियों में अंशु पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी गांधीनगर गल्ला मंडी, थाना कोतवाली बस्ती; राहुल पुत्र स्व. विनोद शर्मा निवासी बरगदवा, थाना कोतवाली बस्ती तथा रोहतास पुत्र रामबीर निवासी चन्दौसी, थाना बनियाठेर, जिला सम्भल शामिल हैं।
गिरफ्तारी व सीज कार्रवाई में थानाध्यक्ष महेश सिंह, चौकी प्रभारी ओम प्रकाश मिश्र (दक्षिण दरवाजा), सुरेश कुमार (प्लास्टिक कम्पलेक्स), उपनिरीक्षक शैलेन्द्र शुक्ल तथा हेड कांस्टेबल विरेंद्र यादव, शिब्बनलाल और कांस्टेबल इरफान अंसारी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्यौहारों के दौरान ध्वनि प्रदूषण और मानक विपरीत डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
