
बस्ती। थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले वाँछित बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। बता दें कि थाना पुरानी बस्ती से उ0नि0 राकेश पासवान मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 40/2025 धारा 137(2), 87 BNS से सम्बंधित वांछित बाल अपचारी को शनिवार को रेलवे स्टेशन पूर्वी क्रासिंग के पास से नियमानुसार संरक्षण में लिया गया तथा नाबालिग अपहृता को बरामद किया गया। बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्बन्धित माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। संरक्षण में लेने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, उ0नि0 राकेश पासवान, का0 मनोज यादव, म0का0 पूजा थाना पुरानी बस्ती, शामिल रहे।