लखनऊ। साइबर अपराध पर नकेल कसते हुए लखनऊ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गोसाईगंज थाना और साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने केले के उन्नत किस्म के पौधे सस्ते दामों में बेचने के नाम पर सोशल मीडिया के जरिए लाखों रुपये की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने गिरोह के चार शातिर सदस्यों को महाराष्ट्र और कर्नाटक से गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन और दो एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं, जबकि उनके बैंक खातों से चार लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं।यह कार्रवाई एक किसान की शिकायत पर की गई, जिसने फेसबुक पर बने एक फर्जी पेज के जरिए ठगी का शिकार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
ग्राम कासिमपुर बिरूहा, गोसाईगंज निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह केले के पौधों की खरीद-फरोख्त का कार्य करते हैं। 22 जून को फेसबुक पर ‘Fac Bioplants’ नामक एक प्रोफाइल से उनसे संपर्क कर फर्जी सर्टिफिकेट भेजा गया और उन्नत किस्म के पौधे सस्ते दामों में देने का झांसा देकर 29 लाख 25 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली गई।
शिकायत के बाद थाना गोसाईगंज में मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल के सहयोग से जांच शुरू की गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज ग्रामीण और कर्नाटक के विजयपुरा (बीजापुर) से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाबूराव संभाजी माली, कल्लाप्या पट्टादमथ, मो. रफीक गनीसाब तम्बोली और बलप्पा भीमप्पा बांदीवादर के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ‘Fac Bioplants’, ‘Shiv Shivbioplants’, ‘Anand Shivkumar’ और ‘Sai Nursery’ जैसे फर्जी फेसबुक पेज बनाकर देशभर के किसानों से संपर्क करते थे। फर्जी दस्तावेजों और आकर्षक ऑफरों के जरिए उन्हें ठगते और रुपये अलग-अलग फर्जी खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे।
पुलिस को अभियुक्तों के मोबाइल नंबर और फेसबुक प्रोफाइल से देश के अन्य हिस्सों में भी साइबर ठगी की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली संयुक्त पुलिस टीम में गोसाईगंज थाना पुलिस और साइबर क्राइम सेल, लखनऊ के अधिकारी शामिल रहे। लखनऊ कमिश्नरेट की इस सफलता से साइबर अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता में विश्वास मजबूत हुआ है।
