
गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरौली चौकी की सतर्क और संवेदनशील पुलिस टीम ने आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को बचाकर एक सराहनीय उदाहरण पेश किया। संतकबीरनगर के खलीलाबाद स्थित सदिकगंज निवासी मनीष उपाध्याय गांहासाड़ रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या के इरादे से लेटा हुआ था। गश्त के दौरान चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मनीष की जान बचा ली।
इस मानवीय पहल में विकास कुमार, मिथलेश, शिवम वर्मा, संदीप निषाद और पंकज कुमार जैसे पुलिसकर्मी शामिल रहे। युवक को सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया गया, जिन्होंने गोरखपुर पुलिस के इस संवेदनशील कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
स्थानीय नागरिकों ने इस घटना को पुलिस की सकारात्मक छवि और मानवीयता का प्रतीक बताया। प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि समय रहते मिली सूचना और तत्परता ने एक अनमोल जीवन बचा लिया। उन्होंने परिजनों को मनीष की मानसिक स्थिति पर गंभीरता से ध्यान देने और उचित परामर्श दिलाने की सलाह दी।
एसएसपी डॉ. राजकरन नैय्यर द्वारा रात्रि गश्त के निर्देश इस घटना में निर्णायक साबित हुए। गश्त से न केवल अपराधों पर नियंत्रण हुआ है, बल्कि पुलिस की सशक्त उपस्थिति ने जनता का विश्वास भी बढ़ाया है।
इस तरह की घटनाएं पुलिस और समाज के बीच विश्वास और सहयोग की एक नई दिशा तय करती हैं, जहां कानून व्यवस्था के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। मनीष के परिजनों ने कहा कि पुलिस की सजगता ने एक परिवार को टूटने से बचा लिया — यह कदम गोरखपुर पुलिस की छवि को नई ऊंचाई देता है।