
•1.74 करोड़ की लागत से जेल परिसर में चल रहा पार्टीशन वाल का निर्माण।
बस्ती। जेल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही का मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कार्यदाई संस्था से जवाब-तलब किया है। कार्यदाई संस्था यूपी प्रोजेक्टस कारपोरेशन लि. बस्ती के परियोजना प्रबंधक चौथीराम ने जिलाधिकारी व जेल अधीक्षक को पत्र लिख कर सफाई दी है।
अपने पत्र में बताया कि जिला कारागार के पार्टीशन वाल और सर्किल वाल का निर्माण हमारी इकाई के द्वारा कराया जा रहा है। बताया कि स्वीकृत ड्राइंग के अनुसार सर्किल वाल की की ऊंचाई 5.48 मीटर एवं पार्टीशन वाल की ऊंचाई 4.90 मीटर है। जो मानक के अनुरूप है एवं बाहर निकली हुई सरिया को कटवा दिया गया है।
तत्कालीन जेल अधीक्षक द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुराने पार्टीशन वाल एवं सर्किल वाल को बिना गिराए ही नए पार्टीशन वाल एवं सर्किल वाल निर्माण का निर्देश दिया गया था। उसी के अनुपालन में निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है। बाहर की तरफ से दीवार की ऊंचाई कम दिखाई देती है एवं स्वीकृत आगणन में एक्सपेंशन ज्वाइंट का प्रावधान नहीं था। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए ज्वाइंट को भर दिया गया है।
नए जेल अधीक्षक ने खामियां मिलने पर लिखा था पत्र
कारागार अधीक्षक शिवप्रताप मिश्र ने उच्चाधिकारियों व कार्यदाई संस्था को पत्र लिख कर कारागार की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं। बताया कि गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी मिली है। जेल परिसर में चल रहे पार्टीशन वाल व सर्किल वाल के निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार और संबंधित इंजीनियरों द्वारा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा। निर्माणाधीन दीवारों और अपर्याप्त डिजाइनल के कारण संरचना की मजबूती नहीं पाई गई है।
विशेष रूप से, जेल की बन रही दीवार के एक हिस्से में दरारें देखी गईं, जिसे सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चूक माना जा रहा है। ऐसी लापरवाही न केवल जेल की सुरक्षा को खतरे में डालती है, बल्कि कैदियों और कर्मचारियों की जान को भी जोखिम में डाल सकती है। जेल परिसर के भीतर एक नई सर्किल वाल, पार्टीशन वाल के निर्माण कार्य में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाया गया है निर्माण कार्य बेहद लापरवाही से किया गया है। अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान पाया कि निर्माण स्थल पर न तो सुरक्षा मानकों का पालन किया गया और न ही की सुरक्षा का समुचित ध्यान रखा गया है। इससे कारागार की सुरक्षा प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।