
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के पीछे सुपरस्टार सांसद रवि किशन का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 56 सीटों पर जबरदस्त प्रचार कर जनता को भाजपा के विजन से जोड़ा और ‘मोदी मैजिक’ को घर-घर तक पहुंचाया।
“जहाँ-जहाँ रवि किशन गए, वहाँ-वहाँ भाजपा छा गई!” उनकी जोशीली रैलियों और दमदार भाषणों ने मतदाताओं में नया जोश भर दिया, जिससे ‘आप’ पूरी तरह धराशायी हो गई। दिल्ली ने ‘आप-दा’ को नकारते हुए ‘मोदी की गारंटी’ को स्वीकार किया और भाजपा को प्रचंड जीत दिलाई।
रवि किशन ने इस जीत पर कहा, “यह जनता की जीत है, यह ‘मोदी मैजिक’ का प्रमाण है। दिल्ली अब विकास की राह पर और मजबूती से आगे बढ़ेगी।”
रवि किशन की प्रचार रणनीति और भाजपा के विजन ने मिलकर दिल्ली का सियासी नक्शा बदल दिया। उनके प्रचार अभियान ने यह साबित कर दिया कि जब रवि किशन मैदान में होते हैं, तो जीत निश्चित होती है!