
•पूर्व सांसद को नम आंखों से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। पूर्वांचल में “शेरे पूर्वांचल” के नाम से प्रसिद्ध पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद्र यादव की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव भक्ता में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल अपने दल-बल के साथ पहुंचे और स्व. भालचंद्र यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने नम आंखों से पूर्व सांसद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर विधायक कमाल अख्तर, पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, सांसद बस्ती लक्ष्मीकांत “पप्पू” निषाद, सांसद खलीलाबाद जयराम पांडे यादव, रामदरश यादव, गौहर अली, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं मेहदावल विधानसभा से तीन बार के विधायक अब्दुल कलाम, पूर्व जिला अध्यक्ष लोरिक यादव, जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने स्व. भालचंद्र यादव के संघर्षशील जीवन, उनके जनसेवा कार्यों और समाज के प्रति समर्पण को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय यादव ने किया।
पूर्व सांसद के पुत्र सुबोध यादव ने अपने पिता के जनहित में किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी क्षेत्र की प्रेरणा बने हुए हैं। श्रद्धांजलि के दौरान परिवारजन बड़े भाई लालचंद यादव, पुत्र सुबोध यादव और प्रमोद यादव भावुक हो उठे। पूरा परिसर गम और संवेदना के माहौल में डूब गया।
कार्यक्रम के अंत में सुबोध यादव ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।